डिप्टी CM बृजेश पाठक बोले- भाजपा सरकार में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Apr, 2023 03:31 PM

deputy cm brijesh pathak said muslims are most secure in bjp government

उत्तर प्रदेश में ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऐशबाग स्थित ईदगाह पहुंचकर अपनी बधाई दी। ब्रजेश पाठक ने जहां भाजपा सरकार में मुसलमानों के सबसे ज्यादा सुरक्षित ...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऐशबाग स्थित ईदगाह पहुंचकर अपनी बधाई दी। ब्रजेश पाठक ने जहां भाजपा सरकार में मुसलमानों के सबसे ज्यादा सुरक्षित होने की बात कही। ब्रजेश पाठक ने ईद के मौके पर अपनी मुबारकबाद देते हुए कहा कि दुनिया में मुसलमान अगर सबसे ज्यादा कहीं सुरक्षित हैं तो भारत और उत्तर प्रदेश में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में मुसलमान लगातार तरक्की कर रहे हैं। सरकार एक-एक मुस्लिंग भाई के हक और उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए काम कर रही है।
PunjabKesari
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश में जो भाईचारा है, आपस में एक दूसरे का सम्मान करने की जो हमारी पहचान रही है। वह और आगे बढ़े हमारे अंदर से लोगों की एकजुटता ही डर निकालती है। उम्मीद है कि जिस तरह से यह त्यौहार मनाया जा रहा है। उम्मीद है कि इसमें सरकार कोई भेदभाव नहीं करेगी। अतीक अशरफ की शूटआउट के बाद अलकायदा की धमकी पर अखिलेश ने कहा कि त्योहार के दिन कई बार दिल्ली और नोएडा से सवाल आते हैं, जो पूछे जाते हैं। यह सवाल मुझसे ज्यादा आपको अधिकारियों से पूछना चाहिए और सरकार से पूछना चाहिए। मैं यही कह सकता हूं कि डर का माहौल ना हो और खुशियों में भेदभाव ना हो। जो हमारे सामने बड़ी-बड़ी समस्याएं खड़ी है। आज महंगाई चरम सीमा पर बेरोजगारी चरम सीमा पर है और किसान को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए और जब जाति जनगणना होगी तभी रामराज हो सकता है।
PunjabKesari
अखिलेश ने कहा कि जाति जनगणना होने के बाद ही सबका साथ सबका विकास हो सकता है और तभी भाईचारा आएगा और भेदभाव खत्म होगा। जाति जनगणना से ही भेदभाव खत्म होगा और समाजवाद आएगा। चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है और हमारे शहरों को जो कूड़ा बना दिया गया है वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की देन है। उन्होंने कहा कि लखनऊ देख लें आगरा देख लें यहां और भी बड़े शहरों को देख लें स्मार्ट सिटी के नाम पर शहरों में हम लोगों को सुविधाएं भी नहीं दी गई। लखनऊ शहर पर जो लखनऊ लिखा गया वो भी समाजवादी का ही देन है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!