Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Dec, 2022 08:51 PM

संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस छह दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला इकाई समरसता दिवस के रूप में मनायेगी।
देवरिया: संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस छह दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला इकाई समरसता दिवस के रूप में मनायेगी।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि इसकी तैयारी के लिये जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने पार्टी कार्यालय पर प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अन्तिम रूप दिया। इस अवसर पर मंगलवार को जिले के सभी मंडलों में जहां नगर पंचायत या पालिका है, वहां वार्ड स्तर पर और जिस मण्डल में पंचायत तथा पालिका नहीं है, वहां शक्ति केन्द्र स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन करेंगे तथा दलित वर्ग के लोगों के साथ सहभोज का आयोजन करेंगे।