दिल्ली ब्लास्ट: मोहसिन के घर पहुंचे अजय राय, सरकार से मृतकों के परिवारों को 1 करोड़ मुआवजा और नौकरी की मांग

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Nov, 2025 12:38 AM

delhi blast ajay rai reaches mohsin s house demands rs 1 crore compensation an

दिल्ली ब्लास्ट में मेरठ निवासी मोहसिन की मौत के बाद सोमवार को कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उनके परिवार से मिलने पहुंचे। अजय राय ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि मृतकों के परिवारों को ₹1 करोड़ मुआवजा...

Meerut News, (आदिल रहमान): दिल्ली ब्लास्ट में मेरठ निवासी मोहसिन की मौत के बाद सोमवार को कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उनके परिवार से मिलने पहुंचे। अजय राय ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि मृतकों के परिवारों को ₹1 करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए।
PunjabKesari
दिल्ली ब्लास्ट में गई थी मोहसिन की जान
मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के न्यू इस्लाम नगर कॉलोनी में रहने वाला मोहसिन दिल्ली में ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। घटना वाले दिन वह लाल किले की ओर जा रहा था, तभी सड़क किनारे हुए धमाके की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की खबर से परिवार और पूरे इलाके में शोक फैल गया।
PunjabKesari
अजय राय पहुंचे घर, कहा—“यह अमानवीय घटना है”
अजय राय ने गहरे दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह घटना बेहद अमानवीय है और समाज को झकझोर देने वाली है। उन्होंने बताया कि वह इससे पहले शामली के मृतक नोमान और श्रावस्ती के दिनेश मिश्रा के परिवारों से भी मिल चुके हैं और आगे श्रावस्ती भी जाएंगे। राय ने कहा- “कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के निर्देश पर पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। हमारा हर कार्यकर्ता तन-मन-धन से इन परिवारों की मदद के लिए तैयार है।”

सरकार से उठाई मुआवजे की मांग
अजय राय ने सरकार से स्पष्ट रूप से मांग की कि- मृतकों के परिजनों को एक-एक सरकारी नौकरी दी जाए और ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट में मारे गए परिवार गरीब हैं और उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है।

कांग्रेस की सहायता पर सवाल टाल गए
जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी खुद भी मृतक परिवार को आर्थिक मदद दे रही है, तो अजय राय ने जवाब देने से बचते हुए केवल इतना कहा कि— “कांग्रेस का हर कार्यकर्ता परिवार के साथ खड़ा है।” बिहार चुनाव पर सवाल पूछे जाने पर भी उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि आज वह सिर्फ शोक संतप्त परिवार से मिलने आए हैं, राजनीति पर बात नहीं करेंगे।

Related Story

    Trending Topics

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!