Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Jan, 2025 05:51 PM
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को प्रयागराज पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। साथ ही रक्षा मंत्री ने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। इस मौके उनके साथ पर सांसद सुधांशु त्रिवेदी सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
प्रयागराज : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को प्रयागराज पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। साथ ही रक्षा मंत्री ने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। इस मौके उनके साथ पर सांसद सुधांशु त्रिवेदी सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं - राजनाथ सिंह
संगम में डुबकी लगाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि ईश्वर ने मुझे ये अवसर दिया है। आज संगम में मैंने स्नान किया। मैं बहुत तृप्त महसूस कर रहा हूं। यह भारतीयता का आध्यात्मिक व सांस्कृतिक महापर्व है। किसी को यदि भारत और भारतीयता को समझना है तो महाकुंभ में जरूर आएं।
इन कार्यक्रमों में शामिल हुए रक्षा मंत्री
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मताबिक रक्षा मंत्री बमरौली हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से डीपीएस ग्राउंड नैनी पहुंचे। नैनी के अरैल घाट से संगम पहुंच कर स्नान किया। जिसके बाद उन्होंने वीआईपी घाट पर उतर कर अक्षयवट कॉरीडोर में प्रयागराज के छत्र अक्षयवट का दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने पातालपुरी मंदिर और सरस्वती कूप का भी दर्शन किया। जिसके बाद रक्षा मंत्री ने कर बड़े हनुमान जी के दर्शन किए। मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद रक्षा मंत्री ने साधु -संतों से मुलाकात की और महाकुंभ में आतंकी हमले की धमकी के मुताबिक किए गए सुरक्षा इंतजामों की भी जानकारी ली।