Edited By Ajay kumar,Updated: 12 Jul, 2022 02:52 PM

खतौली से BJP विधायक विक्रम सैनी ने विवादित बयान दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक ने एक कार्यक्रम के मंच से दुकानदारों को कह रहे है कि अपनी – अपनी दुकानों में पत्थरों सहित दो-दो पिस्टलें भी रखें क्योंकि पुलिस कम...
मुज़फ्फरनगर: खतौली से BJP विधायक विक्रम सैनी ने विवादित बयान दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक एक कार्यक्रम के मंच से दुकानदारों को कह रहे है कि अपनी–अपनी दुकानों में पत्थरों सहित दो-दो पिस्टलें भी रखें क्योंकि पुलिस कम है। किस किस के पास पुलिस आएगी।
विक्रम सैनी व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए बोल रहे हैं, कि मैं तो दुकानदारों को यह कह रहा हूँ की अपनी दुकानों में लाठी हो लाठी, नही तो पत्थर और पिस्टलें रखें और अपनी जान माल की सुरक्षा खुद करें। विधायक यहीं नहीं रुके यहां उन्होंने मंचासीन लोगों से कहा कि आज मुझे कह लेने दो आज काफी दिनों में मेरा बोलने का नम्बर आया है। बता दें कि विधायक विक्रम सैनी का विवादित बयान कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी वह अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।