Edited By Ramkesh,Updated: 11 Jun, 2023 03:39 PM

लखनऊ के सरोजनी नगर थाना अंतर्गत हज हाउस के बाहर रविवार सुबह एक कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। ये दोनों हज पर जा रहे अपने रिश्तेदारों को विदा करने आए थे।
लखनऊ, Road Accident: लखनऊ के सरोजनी नगर थाना अंतर्गत हज हाउस के बाहर रविवार सुबह एक कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। ये दोनों हज पर जा रहे अपने रिश्तेदारों को विदा करने आए थे। वहीं सीएम योगी ने लखनऊ और कुशीनगर में हुए हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ने जनपद कुशीनगर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
वहीं सरोजनी नगर के थाना प्रभारी (एसएचओ) शैलेंद्र गिरि ने कहा कि कंटेनर ट्रक के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था जिससे दोनों व्यक्ति ट्रक से कुचले गए। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान आतिफ (28) और फिरोज (46) के रूप में हुई है। दोनों आजमगढ़ के निवासी थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक घटनास्थल से फरार हो गया, जबकि कंटेनर ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।