Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Dec, 2024 07:28 PM
यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ पांच दिसंबर को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी वहां चार दिवसीय रामायण मेले का शुभारंभ करेंगे। गुरूवार सुबह 10:55 पर सीएम रामकथा पार्क के पास स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे और 11 बजे रामायण मेले का उद्घाटन करेंगे। सीएम करीब...
लखनऊ : यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ पांच दिसंबर को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी वहां चार दिवसीय रामायण मेले का शुभारंभ करेंगे। गुरूवार सुबह 10:55 पर सीएम रामकथा पार्क के पास स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे और 11 बजे रामायण मेले का उद्घाटन करेंगे। सीएम करीब दो घंटे तक अयोध्या में रहेंगे।
सीएम हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन-पूजन
अपने अयोध्या दौरे के दौरान रामायण मेले के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री योगी दोपहर 12 बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे। इसके अलावा 12:20 पर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और राममंदिर निर्माण की प्रगति मुआयना करेंगे। रामलला के दर्शन के बाद 12:45 पर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगे और मुंबई के लिए रवाना होंगे। बता दें कि जानकी महल ट्रस्ट में चल रहे विवाहोत्सव में भी सीएम के शामिल होने की संभावना है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
रामायण मेला समिति के संयोजक आशीष मिश्र ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी रामायण मेला में न सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम होंगे, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। रामायण मेले में चार दिनों तक कथा, प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक गायन, नृत्य नाटिका आदि की प्रस्तुति होगी। संस्कृति विभाग के विभिन्न जिलों के 20 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
गौरतलब है कि यह चार दिवसीय रामायण मेला पांच से आठ दिसंबर तक सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में आयोजित रहेगा। रामायण मेले के दौरान गीत-संगीत और अध्यात्म से जुड़ी प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पांच से आठ दिसंबर तक होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लिस्ट निम्न है।
पांच दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम
रामलीला- हरे रामदास, अयोध्या (श्री जानकी आदर्श रामलील मंडल, अयोध्या)
पखावज वादन- विजय रामदास, अयोध्या
राम लाल नेहछू गायन- शांभवी शुक्ला, प्रयागराज
भजन गायन- विजय अग्निहोत्री, लखनऊ
छह दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम
रामलीला- हरे रामदास, अयोध्या (श्री जानकी आदर्श रामलील मंडल, अयोध्या)
अवधी लोक गायन- संजोली पांडेय, अयोध्या
अवधी लोक गायन एवं नृत्य नाटिका- क्षमा वर्मा, अयोध्या
सात दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम
भजन गायन- वीरेंद्र सिंघल, झांसी
रामलीला - मनीष दास अयोध्या (अवध आदर्श रामलीला मंडल, अयोध्या)
पखावज वादन- राजीव रंजन पांडेय, अयोध्या
लोक गायन- जान्हवी पांडेय, अंबेडकर नगर
भजन / लोक गायन- यामिनी पांडेय, लखनऊ
आठ दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम
रामलीला- मनीष दास अयोध्या (अवध आदर्श रामलीला मंडल, अयोध्या)
भजन एवं लोक गायन- कल्पना एस वर्मन, अयोध्या
जादू- श्री राजेश श्रीवास्तव, अमेठी
नृत्य नाटिका- संगीता आहूजा, अयोध्या
भजन गायन- मगन मिश्रा, लखनऊ