कानपुर में CM योगी का रोड शो: मुख्यमंत्री के दीदार को उमड़े हजारों समर्थक, घरों-छतों से बरसे फूल; बंटोगे तो कटोगे का नारा भी गूंजा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Nov, 2024 08:12 PM

cm yogi s road show in kanpur thousands of supporters gathered to see

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में आज रोड शो किया और सीसामऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के पक्ष में जनता से वोट मांगें। रोड शो के दौरान हजारों समर्थकों की भीड़ जुटी। सड़क खचाखच भरी नजर आई। वहीं प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा।...

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में आज रोड शो किया और सीसामऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के पक्ष में जनता से वोट मांगें। रोड शो के दौरान हजारों समर्थकों की भीड़ जुटी। सड़क खचाखच भरी नजर आई। वहीं प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ड्रोन से निगरानी की गई।
PunjabKesari
बता दें कि रोड शो से पूर्व योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने CM योगी को भगवा पगड़ी पहनाई। इस दौरान रोड शो में महिला मोर्चा की करीब 500 से अधिक महिलाएं कमल साड़ी पहनकर ‘कटोगे तो बटोगे’ लिखी तख्तियां लेकर रोड शो में शामिल हुई। जुलूस जैसे ही लेनिन पार्क की तरफ मुड़ा लोग अपने अपने घरों की छतों से योगी पर फूल बरसाते हुए नज़र आए। इस दौरान योगी के रथ के आगे उनके समर्थकों ने जमकर डांस किया, यह देखकर सीएम योगी भी मुस्कुरा उठे।
PunjabKesari
सीसामऊ विधानसभा से उपचुनाव प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को जिताने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर पहुँचे, जहाँ उनका फूल मालो के साथ जमकर स्वागत किया गया। एक तरफ जहाँ सीएम योगी रथ पर बैठकर रोड शो कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ जनता अपने सीएम को देखने के लिए ललाहित दिखाई दी। रोड शो के दौरान जनता ने अपने छतों से सीएम योगी पर पुष्प वर्षा की इस दौरान सीएम योगी ने जनता का हाथ हिलाकर सभी का अभिनंदन करते ही बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को जिताने की अपील की। इस दौरान सीएम योगी के साथ रथ पर सीसामऊ उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी, मंत्री नितिन अग्रवाल, सुरेश खन्ना मौजूद नज़र आये।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!