CM योगी ने की श्रीराम जन्मभूमि कारिडोर की समीक्षा, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Aug, 2022 09:58 PM

cm yogi reviews shri ram janmabhoomi corridor instructions to expedite works

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या जिले में जारी धमार्थ कार्यों और श्रीरामजन्मभूमि कारिडोर के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की और विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या जिले में जारी धमार्थ कार्यों और श्रीरामजन्मभूमि कारिडोर के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की और विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रेनेज के कार्य में तेजी लाएं और बिजली के तारों को यथाशीघ्र अंडरग्राउंड करें। उन्होंने लता मंगेशकर चौक के कार्य में तेजी लाने और अयोध्या को सोलर सिटी बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए।       

योगी ने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए विकास कार्यों में तेजी लाएं। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तक जाने वाले तीनों मार्गों के भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। सहादतगंज नया घाट मार्ग से सुग्रीव किला होते हुए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक जाने वाले ‘जन्मभूमि पथ' के कार्य को मार्च तक पूरा करें। ऐसे ही उन्होंने फैजाबाद-अयोध्या मुख्य मार्ग से हुनमान गढ़ी होते हुए जन्मभूमि तक जाने वाले ‘भक्ति पथ' को अक्तूबर तक और सहादतगंज से नयाघाट जाने वाले ‘राम पथ' तक के कार्यों को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।       

उन्होंने अयोध्या में बन रही चार पार्किंग के कार्यों की भी समीक्षा और कहा कि पार्किंग किसी भी शहर की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग में कोई समस्या न हो, इसलिए टेढी बाजार पूर्वी दिशा, टेढी बाजार पश्चिमी दिशा, कौशलेश कुंज और अमानीगंज पार्किंग के कार्यों को समय से पूरा करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!