Edited By Ramkesh,Updated: 10 Jul, 2022 01:12 PM

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम योगी उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा के कई नेताओं ने भी उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। बता दें कि साधना गुप्ता का अंतिम संस्कार...
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम योगी उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा के कई नेताओं ने भी उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। बता दें कि साधना गुप्ता का अंतिम संस्कार राजधानी लखनऊ के पिपरा घाट पर होगा। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा गया है।
गौरतलब है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। डॉक्टरों के मुताबिक उनके फेफड़ों में इंफेक्शन की शिकायत थी जिसकी वजह से उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था। वह पिछले काफी समय से बीमार थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता हैं। साधना के एक बेटे प्रतीक यादव हैं। प्रतीक की शादी अपर्णा यादव से हुई है। अपर्णा यादव बीजेपी नेत्री हैं।