Edited By Harman Kaur,Updated: 17 Jan, 2023 06:15 PM

उत्तर प्रदेश को नए भारत (New India) का ग्रोथ इंजन बनाने की कवायद में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोलकाता (Kolkata) में उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश को नए भारत (New India) का ग्रोथ इंजन बनाने की कवायद में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोलकाता (Kolkata) में उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया। जहां के होटल ओबेरॉय ग्रैंड (Hotel Oberoi Grand) में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बंगाल के उद्योगपतियों और निवेशकों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को निवेश के दृष्टिकोण से अपार संभावनाओं वाला राज्य बताया और कहा, ‘‘जिन्हें बदला यूपी देखना है, वे वहां जरूर जाएं।''
कोलकाता के उद्यमियों को UP में निवेश के लिए सीएम योगी ने किया आमंत्रित
आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया कि आमंत्रित उद्यमियों में उप्र के शहरों को ट्रांसपोटर् सेवाओं के जरिए जोड़ने, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करने और वेस्ट टू एनर्जी (Waste to Energy Plant), हॉस्पिटल (Hospital), पर्यटन (Tourism) आदि में निवेश की रूचि दिखाई। बर्जर पेंट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अभिजीत रॉय ने कहा कि माकेर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, लैंड, टैक्स और इज ऑफ डूइंग के लिहाज से उत्तर प्रदेश पहले से काफी बेहतर हुआ है। उत्तर प्रदेश के नियम और अनुशासन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस वजह से वहां सभी कार्यों को सफलता पूर्वक अंजाम दिया जाता है। ब्याज दर की बात की जाए तो इसमें भी मुनाफे की आकर्षक योजनाएं तैयार होती हैं। इन सभी चीज़ों को पर्याप्त समाधानों से ही व्यवसाय की इच्छा हर एक व्यवसायक को प्रेरित करती हैं।
ये भी पढ़े...अखिलेश यादव ने YOGI सरकार पर कसा तंज, बोले- BJP सरकार में हर दिन उजागर हो रहे है नए-नए घोटाले
UP में 4 से 5 Waste to Energy Plant लगाना चाहते हैं- रमाकांत बर्मन
ग्रीन टेक एनवायरन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (GREEN TECH ENVIRONMENT MANAGEMENT PRIVATE LIMITED) के प्रबंध निदेशक रमाकांत बर्मन (Ramakant Burman) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 4 से 5 वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाना चाहते हैं। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर आदि शहरों में इसकी काफी संभावना है। काशी में पहले से काम कर रहा हैं। योगी सरकार ने हमें सुरक्षा दी, इसलिए हम यहां निवेश करना चाहते है। सरकार ने बिजली, सड़क और पानी की समुचित व्यवस्था की है।