Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Jun, 2023 11:18 AM

CM Yogi in Mathura: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मथुरा पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने...
CM Yogi in Mathura: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मथुरा पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में गए। जहां उन्होंने विधि-विधान से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण मंदिर में की पूजा अर्चना
CM योगी आदित्यनाथ ने क्रेंद सरकार के 9 साल पूरे होने पर मथुरा में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद सीएम योगी अपने काफिले के साथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और मंदिर में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में बनाए गए लेजर लाइट साउंड का उद्घाटन भी किया। जिसके बाद सीएम योगी ने मंदिर में बैठकर लेजर लाइट साउंड के माध्यम से प्रदर्शित की गई श्रीकृष्ण की लीलाओं का आनंद लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर से वेटरनरी विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में भोजन किया।
ये भी पढ़ें...
- Hapur News: देवी मंदिर में मूर्तियों से अचानक निकलने लगा दूध, लोग मान रहे भगवान का चमत्कार
CM योगी ने मुक्ताकाशी रंगमंच का किया निरीक्षण
वहीं, देर शाम को मुख्यमंत्री ने जिले में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और इसके साथ ही शहर के मुक्ताकाशी रंगमंच का भी निरीक्षण किया। जहां सीएम ने अधिकारियों के साथ विकास कार्य को लेकर चर्चा की और समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।