सीएम योगी ने 'जनता दर्शन' में सुनी 250 लोगों की फरियाद, कहा- हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार

Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Mar, 2025 03:10 PM

cm yogi heard the grievances of 250 people in  janta darshan

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में ‘जनता दर्शन' के दौरान आज 250 लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा, उनकी सरकार हर जरुरतमंद के साथ हमेशा खड़ी...

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में ‘जनता दर्शन' के दौरान आज 250 लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा, उनकी सरकार हर जरुरतमंद के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। चिंता न कीजिए, समस्याओं का समाधान होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबंधित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं, एक महिला ने परिवारीजन के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई। इस पर योगी ने कहा कि एस्टिमेट मंगा लीजिए, सरकार मदद करेगी।

PunjabKesari
'जनसमस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए'
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को गोरखपुर दौरे पर थे। वह आज सुबह जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर परिसर में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 250 लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता की हर पीड़ा का निवारण सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए।

PunjabKesari
सीएम योगी ने किया बच्चों को दुलार 
सीएम योगी के समक्ष जनता दर्शन में एक महिला समेत कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी एस्टिमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए बच्चों को दुलार किया। उन्होंने बच्चों से बातें कीं, पढ़ाई के बारे में जानकारी ली, फिर चॉकलेट-टॉफी प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!