Edited By Harman Kaur,Updated: 20 Jun, 2023 04:34 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अम्बेडकरनगर पहुंचे। जहां उन्होंने जिला वासियों को 1212 करोड़ की सौगात दी। सीएम योगी ने 2339 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया....
अम्बेडकर नगर (कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अम्बेडकरनगर पहुंचे। जहां उन्होंने जिला वासियों को 1212 करोड़ की सौगात दी। सीएम योगी ने 2339 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा।

अब दरिद्र पाकिस्तान के साथ कोई नहीं जाना चाहता- सीएम योगी
जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी ने सोचा था कि कश्मीर से धारा 370 हटेगी, लेकिन 5 अगस्त 2019 में कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत के कानून से चल रहा है और विकास की नई इबारत लिख रहा है। अब तो पाक अधिकृत कश्मीर के हिस्से से भी मांग उठ रही है कि हमे भारत में शामिल करें। उन्होंने कहा कि अब दरिद्र पाकिस्तान के साथ कोई नहीं जाना चाहता।

ये भी पढ़ें....
- शिवपाल यादव ने BJP पर साधा जमकर निशाना, कहा- 'विपक्ष एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से हटायेगा'
- Ghazipur News: खिचड़ी रस्म के दौरान सालियों ने जीजा से पूछा प्रधानमंत्री का नाम, नहीं बताने पर छोटे भाई से करा दी शादी
- 
'पाकिस्तान अपने पापो की सजा पा रहा है'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में जब पूरी दुनिया त्रस्त थी तो भारत फ्री में इलाज की व्यवस्था कर रहा था। 220 करोड़ वैक्सीन की फ्री डोज लगाई गई और 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया गया, जो किसी अन्य देश ने नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में 1 किलो गेंहू और आटे के लिए छीना झपटी हो रही है। ऐसे दृश्य वहां अक्सर देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान अपने पापो की सजा पा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी में विश्वनाथ, उत्तराखंड में केदारनाथ, मध्यप्रदेश में महाकाल का महालोक, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, जो जनवरी 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा। हर भारतवासी के लिए यह गौरव की बात है।