Chitrkoot: प्राचीन मंदिरों से घंटे चुराने वाला शातिर गिरफ्तार, 155 घंटों सहित अवैध तमंचा बरामद

Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Jan, 2023 11:30 PM

chitrkoot arrested for stealing hours from ancient temples

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पौराणिक तीर्थ स्थल (Mythical pilgrimage site) चित्रकूट (Chitrakoot) में विगत कई दिनों से प्राचीन मंदिरों (Ancient temples) से लगातार हो रही घंटों की चोरी (Theft of hours) का पुलिस (Police) ने सोमवार को खुलासा किया।

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पौराणिक तीर्थ स्थल (Mythical pilgrimage site) चित्रकूट (Chitrakoot) में विगत कई दिनों से प्राचीन मंदिरों (Ancient temples) से लगातार हो रही घंटों की चोरी (Theft of hours) का पुलिस (Police) ने सोमवार को खुलासा किया। पुलिस ने चोरी के आरोप में मेराज अहमद (Meraj Ahmed) को 155 घंटों सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। कर्वी के अति प्राचीन झारखंडी माता के मंदिर से हुए चोरी के घंटे के बाद पुलिस हरकत में आई थी।       
PunjabKesari
फतेहपुर का निवासी है मेराज अहमद
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि चोर इस काम को काफी समय से करता चला आ रहा है उसके साथ चार और लोग भी शामिल है जो चोरी से लेकर घंटो को छिपाने और बेचने का कार्य करते थे। पूछताछ में पकड़े गए मेराज अहमद ने कई जनपदों के मंदिरों से घंटों की चोरी करने की बात कबूल की है। जो कि जनपद फतेहपुर का निवासी है।
PunjabKesari
अवैध तमंचा के साथ कारतूस भी बरामद
शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा के साथ कारतूस भी बरामद किया गया है। अभियुक्त की निशानदेही पर 101 घंटे और बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!