Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Jan, 2023 11:30 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पौराणिक तीर्थ स्थल (Mythical pilgrimage site) चित्रकूट (Chitrakoot) में विगत कई दिनों से प्राचीन मंदिरों (Ancient temples) से लगातार हो रही घंटों की चोरी (Theft of hours) का पुलिस (Police) ने सोमवार को खुलासा किया।
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पौराणिक तीर्थ स्थल (Mythical pilgrimage site) चित्रकूट (Chitrakoot) में विगत कई दिनों से प्राचीन मंदिरों (Ancient temples) से लगातार हो रही घंटों की चोरी (Theft of hours) का पुलिस (Police) ने सोमवार को खुलासा किया। पुलिस ने चोरी के आरोप में मेराज अहमद (Meraj Ahmed) को 155 घंटों सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। कर्वी के अति प्राचीन झारखंडी माता के मंदिर से हुए चोरी के घंटे के बाद पुलिस हरकत में आई थी।

फतेहपुर का निवासी है मेराज अहमद
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि चोर इस काम को काफी समय से करता चला आ रहा है उसके साथ चार और लोग भी शामिल है जो चोरी से लेकर घंटो को छिपाने और बेचने का कार्य करते थे। पूछताछ में पकड़े गए मेराज अहमद ने कई जनपदों के मंदिरों से घंटों की चोरी करने की बात कबूल की है। जो कि जनपद फतेहपुर का निवासी है।

अवैध तमंचा के साथ कारतूस भी बरामद
शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा के साथ कारतूस भी बरामद किया गया है। अभियुक्त की निशानदेही पर 101 घंटे और बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।