मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- जनता की समस्याओं के समाधान में कोताही हरगिज ना करें

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 27 Jul, 2023 07:03 PM

chief minister yogi adityanath said do not hesitate in solving

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसुनवाई और लोगों की समस्याओं का समाधान मिशन मोड में किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं के योग्यता आधा...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसुनवाई और लोगों की समस्याओं का समाधान मिशन मोड में किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी पहलों का उद्देश्य आम आदमी की जरूरतों को पूरा करना और राज्य को आगे बढ़ाना है। यह बात प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारियों को समझनी चाहिए।
PunjabKesari
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन में आए 180 लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सबकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही हरगिज ना करें। मुख्यमंत्री एक-एक करके सबके पास खुद गए और सभी की समस्याओं को विस्तार से जाना।
PunjabKesari
उन्होंने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने प्रार्थना पत्रों को विषयानुसार प्रशासन व पुलिस के अफसरों को हस्तगत करते हुए जरूरी निर्देश दिए। जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए थे। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए जल्द शासन को उपलब्ध कराया जाए। हर जरूरतमंद को इलाज के लिए भरपूर सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, भूमि और संपत्ति विवाद के मामलों को संबंधित अधिकारियों को भेजकर जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिये।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!