Edited By Ramkesh,Updated: 05 Dec, 2023 12:59 PM

मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधान चुनाव के आए नतीजों के बाद अब इंडिया गठबंधन में दरार पड़ने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं। दरअसल, विपक्ष जिस चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल मान रहा था उस में उसे निराशा हाथ लगी है। हिन्दी भाषा के राज्यों में भाजपा को...
लखनऊ: मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधान चुनाव के आए नतीजों के बाद अब इंडिया गठबंधन में दरार पड़ने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं। दरअसल, विपक्ष जिस चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल मान रहा था उस में उसे निराशा हाथ लगी है। हिन्दी भाषा के राज्यों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिली है। करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया के सभी 28 घटक दलों की बैठक में बुलाई है। इस संबंध में उनकी अखिलेश यादव से भी बात हुई है। सपा सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में अखिलेश यादव हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इंडिया गठबंधन में टूट हो पड़ सकती है। हालांकि पार्टी की तरफ से प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव शामिल होगें।
लोकतंत्र में ऐसे परिणाम आते रहते हैं: अखिलेश
आप को बता दें कि वाराणसी दौरे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस अहंकारी होने का आरोप लगाया। यादव कहा कि जो पार्टियां भारतीय जनता पार्टी जैसी बड़ी पार्टी से लड़ना चाहती हैं, उन्हें बहुत तैयारी करनी होगी और अनुशासन में रहना होगा। उन्होंने कहा कि नतीजे जो भी होंगे, राजनीतिक दल उन्हें स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि' राजनीति में हम लोग निराश नहीं हैं, लोकतंत्र में ऐसे परिणाम आते रहते हैं।
जिन्हें उम्मीद थी, उनकी उम्मीदें टूटी है, आने वाले समय में परिणाम भिन्न होंगे
मान लीजिए जिस लोकसभा क्षेत्र में मैं बैठा हूं, वहां पांच लाख वोटों से भारतीय जनता पार्टी जीत जाती है। इसका मतलब यह नही है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान हो रहा हो। अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो निराश हैं। जिन्हें उम्मीद थी, उनकी उम्मीद टूटी है।'' उन्होंने कहा, "राजनीति में परिणाम आते हैं और जो भी परिणाम आयेंगे, कोई भी राजनीतिक दल हो, उन्हें वह स्वीकार करेगा । लेकिन लड़ाई लंबी है, जिन लोगों को भारतीय जनता पार्टी जैसी बड़ी पार्टी से मुकाबला करना है, उन्हें बहुत तैयारी करनी पड़ेगी । बहुत अनुशासन में रहकर उन चीजों का मुकाबला करना पड़ेगा। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में परिणाम भिन्न होंगे ।''
भाजपा सरकार रोजगार बांटने का सिर्फ नाटक कर रही
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बेरोजगारी, महंगाई और किसान हित के मुद्दों पर आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने "हर घर बेरोजगार, मांगे रोजगार" नारा देते हुए कहा कि इस नारे के साथ समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जनता के बीच जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा ,‘‘ लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें, हम सर्वाधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।'' उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार रोजगार बांटने का सिर्फ नाटक कर रही है, नौकरी मिलने वाले लोगों की यदि पड़ताल कर ली जाय तो हकीकत सामने आ जायेगी। कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सपा प्रमुख ने कहा कि मध्यप्रदेश में गठबंधन को लेकर बात बन नहीं हो पायी क्योंकि मध्यप्रदेश की परिस्थितियां अलग थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में क्या स्थिति बनेगी यह आने वाला वक्त ही बताएगा।