Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 14 Jun, 2024 02:52 PM

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद अब यूपी में निकाय उपचुनाव का शोर है। राज्य निर्वाचन आयोग देश के शहरी ...
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद अब यूपी में निकाय उपचुनाव का शोर है। राज्य निर्वाचन आयोग देश के शहरी निकायों-नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत आदि में चेयरमैन, सभासद, पार्षद व सदस्य आदि के रिक्त पदों पर चुनाव कराने जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग शुक्रवार, 14 जून को यानी की आज इस चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा।
यूपी के शहरी निकायों में 17 नगर निगमों के महापौर के पदों में से कोई पद खाली नहीं है। 200 नगर पालिका परिषदों और 545 नगर पंचायतों में चेयरमैन, पार्षद, सदस्य आदि के रिक्त पदों का विवरण शुक्रवार को जारी होने वाली अधिसूचना के साथ सार्वजनिक हो जाएगा। इन चुनावों के तय कार्यक्रम के अनुसार 14 जून को आयोग की अधिसूचना जारी होगी। 15 जून को जिला अधिकारी सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे। 18 जून रिटर्निंग आफिसर सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे।
18 से 22 जून के तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून है। चुनाव चिन्हे 27 जून को आवंटित होंगे। वोटिंग आठ जुलाई को और 10 जुलाई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किये जाएंगे।