UPSarkariNaukri 2025: 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती, आंगनबाड़ी में 69,000 पदों पर जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Oct, 2025 07:21 PM

bumper recruitment for 12th pass candidates notification for 69 000

उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर आने वाला है। प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर 69,000 रिक्तियां भरने जा रही है। इसमें 7,952 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 61,254 पद सहायिका के लिए निर्धारित किए गए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर आने वाला है। प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर 69,000 रिक्तियां भरने जा रही है। इसमें 7,952 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 61,254 पद सहायिका के लिए निर्धारित किए गए हैं।

विवरण जल्द पोर्टल पर होगा अपलोड
इस भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सभी जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय ने जिलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि रिक्त पदों का पूरा विवरण जल्द पोर्टल पर अपलोड किया जाए। इसके लिए विशेष वेबसाइट upanganwadibharti.in बनाई गई है, जहां अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

योग्यता और उम्र सीमा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए इंटरमीडिएट पास महिला आवेदन कर सकती हैं, जबकि सहायिका पद के लिए न्यूनतम 5वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदकों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

प्राथमिकता का आधार
भर्ती में सामाजिक दृष्टि से वंचित वर्ग की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं चयन प्रक्रिया में सबसे पहले शामिल की जाएंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर योग्य उम्मीदवार न मिलने पर चयन न्याय पंचायत स्तर से किया जाएगा।

महिलाओं के लिए बड़ा अवसर
इस भर्ती को महिलाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। हजारों रिक्तियों के चलते लाखों परिवारों को रोजगार का अवसर मिलेगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार सभी दिशा-निर्देश आधिकारिक पोर्टल से देख सकेंगे।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!