Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Feb, 2025 03:44 PM
![budget session of up legislature begins on february](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_44_079573923unnamed-ll.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी को शुरू होगा। विधानपरिषद के प्रमुख सचिव राजेश सिंह द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस साल का पहला विधानमंडल सत्र आगामी 18 फरवरी...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी को शुरू होगा। विधानपरिषद के प्रमुख सचिव राजेश सिंह द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस साल का पहला विधानमंडल सत्र आगामी 18 फरवरी को आहूत किया है। साल 2025 के पहले सत्र में राज्यपाल 18 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे विधानमंडल के दोनों समवेत सदनों को संबोधित करेंगी।
20 फरवरी को पेश होगा बजट
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस सत्र में आगामी 20 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया जाएगा। विधान सभा सचिवालय से रविवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी। जारी अधिसूचना के अनुसार, भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं,आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल,उत्तर प्रदेश एतदद्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा को मंगलवार 18 फरवरी 2025 को 11 बजे पूर्वाह्न से विधान सभा मंडप विधान भवन लखनऊ में उसके वर्ष 2025 के प्रथम सत्र के लिए आहूत करती हूं।''