Edited By Imran,Updated: 01 Feb, 2025 12:13 PM
लोकसभा का बजट सत्र 2025 शुरू होने से पहले ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा था कि महाकुंभ हादसे के मसले को लोकसभा में जोरदार तरीके से उठाएंगे। सत्र शुरू होने के बाद अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 में हुए हादसे को लेकर संसद में चर्चा करने की...
Lok Sabha Budget Session 2025: लोकसभा का बजट सत्र 2025 शुरू होने से पहले ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा था कि महाकुंभ हादसे के मसले को लोकसभा में जोरदार तरीके से उठाएंगे। सत्र शुरू होने के बाद अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 में हुए हादसे को लेकर संसद में चर्चा करने की मांग शुरू कर दी। जिसके बाद विपक्ष के सभी सदस्यों ने सदन में जमकर हंगामा किया, वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों के हंगामा को शांत करने की कोशिश की।
लोकसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लेते हुए उन्हें संसद की गरिमा बनाए रखने को कहा। लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करना शुरू किया। हालांकि, शुरुआत में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। इसको देखते हुए अखिलेश यादव के नेतृत्व में विपक्ष ने सांकेतिक तौर पर बजट का बहिष्कार किया।
अखिलेश यादव के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने वाक आउट किया। हालांकि, इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद अपनी सीटों पर बैठे रहे। कुछ देर बाद सभी विपक्षी सांसद वापस संसद में लौट आए। इसके बाद निर्मला सीतारमण ने शांतिपूर्ण तरीके से बजट पेश किया।