UP Nikay Chunav 2023: बसपा ने अतीक के परिवार को फिर दिया मेयर का चुनाव लड़ने का ऑफर, अब शाइस्ता की जगह अशरफ की पत्नी हो सकती हैं उम्मीदवार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Apr, 2023 12:50 PM

उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग (Uttar Pradesh Election Commission) द्वारा रविवार शाम नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) दो चरण में कराने की...

प्रयागराज(सैय्यद रजा): उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग (Uttar Pradesh Election Commission) द्वारा रविवार शाम नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) दो चरण में कराने की घोषणा की जिसके तहत 4 और 11 मई को मतदान (Voting) होंगे और 13 मई को मतगणना (Counting) होगी। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत अन्य दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी दौरान उमेश पाल हत्याकांड को लेकर प्रयागराज की सीट काफी चर्चा में है। सूत्रों के अनुसार, बसपा ने प्रयागराज से गैंगस्टक अतीक अहमद के परिवार को फिर से मेयर का चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है।

PunjabKesari

बीएसपी ने माफिया अतीक अहमद के परिवार को फिर दिया मेयर का चुनाव लड़ने का ऑफर
मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद के परिवार का कोई एक सदस्य यूपी नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवार बनाया जा सकता है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अतीक अहमद के परिवार को फिर से मेयर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। बसपा ने  पहले मेयर पद का उम्मीदवार अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को बनाया था। लेकिन इसी साल 24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के मुख्य आरोपी अतीक और उसके गुर्गे हैं। इस वारदात के बाद मायावती ने पत्नी शाइस्ता का टिकट काट दिया था।

PunjabKesari

शाइस्ता परवीन की जगह अब उसकी देवरानी जैनब उर्फ रूबी लड़ सकती है बसपा मेयर का चुनाव
आपको बता दें कि अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) की ओर से गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई की पत्नी को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। फिलहाल अशरफ अभी जेल में है और मायावती जैनब को प्रयागराज से बसपा मेयर का चुनाव लड़ाना चाहती है। माफिया अतीक के परिवार में जैनब ही एक ऐसी सदस्य है जिसके ऊपर कोई भी आपराधिक आरोप नहीं है। वहीं पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता और बहन आयशा नूर पर पहले से ही केस दर्ज कर चुकी है। हालांकि बीएसपी से ऑफर मिले के बाद सूत्रों की मानें तो जैनब ने अभी तक हामी नहीं भरी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!