भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में बोले, भूपेंद्र सिंह - हमें जीत की संकल्प के साथ काम करना होगा

Edited By Ramkesh,Updated: 13 Sep, 2022 05:38 PM

bjp state office bearers said in the meeting bhupendra singh

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश पदाधिकारियों ने मंगलवार को एक बैठक में निकट भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव, शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले...

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश पदाधिकारियों ने मंगलवार को एक बैठक में निकट भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव, शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर रणनीति पर चर्चा की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में यह बैठक पार्टी के राज्‍य मुख्यालय में हुई। इसमें भाजपा के राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह समेत सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

निकाय चुनाव और शिक्षक और स्नातक निर्वाचन में भाजपा करेगी जीत दर्ज 
भाजपा मुख्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि निकाय चुनावों में पार्टी हमेशा से बेहतरीन प्रदर्शन करती रही है और अगले चुनाव में भी ऐतिहासिक सफलता हासिल करनी है।उन्होंने विधान परिषद के शिक्षक स्नातक चुनावों को लेकर कहा, ‘‘इन चुनावों में जीत की संकल्प के साथ हमें काम करना है।उल्लेखनीय है कि अभी निकाय चुनाव और शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम घोषित नहीं किया है। प्रदेश में पार्टी को मिल रही लगातार सफलता का श्रेय पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में राजनीतिक दृष्टि और संगठनात्मक दृष्टि से जो बेहतर परिणाम मिले है उसमें कार्यकर्ताओं कि भूमिका अहम रही है।

मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से शुरू हो रहे ‘सेवा पखवाडा़'कार्यक्रम
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से शुरू हो रहे ‘सेवा पखवाडा़' के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराने पर जोर देते हुए कहा, ‘‘हमारा प्रयास होना चाहिए कि सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों की भी सक्रिय सहभागिता रहे।'' वहीं, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा, ‘‘सेवा पखवाड़ा' के दौरान किए जाने वाले सेवा कार्यो के माध्यम से हम जन-जन तक पहुंचें, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।'' पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बैठक में आगामी कार्यक्रमों व अभियानों को लेकर चर्चा की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!