Edited By Imran,Updated: 18 Dec, 2024 02:14 PM
उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर विपक्षी दल लगातार हमलावर हैं। इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर विपक्षी दल लगातार हमलावर हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने की जद्द में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर सपा और बसपा तीखी बयानबाजी कर रही हैं। इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला है।
केंद्र सरकार अल्पमत में है - शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधानसभा पहुंचे। इस मौके पर शिवपाल यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर कहा कि कल की वोटिंग के हिसाब से केंद्र सरकार अल्पमत में आ गई। केंद्र सरकार को 272 मत चाहिए थे, 269 मत पड़े।
हम इंडिया गठबंधन के साथ हैं - शिवपाल
कांग्रेस के प्रदर्शन पर शिवपाल यादव ने कहा, "हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और हम इंडिया गठबंधन के साथ हैं।" इसके अलावा केशव मौर्य के बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राजनीति यही है कि फूट डालो और राज करो। प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है। कानून व्यवस्था जीरो है। लेकिन ये लोग बेवजह की बातें करते हैं।
केशव प्रसाद मौर्य का बयान
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "संभल घटना की तरह ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दो धाराओं मे बंट चुकी है। कांग्रेस का प्रदर्शन खोखला है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का हाल 2027 में 2017 वाला होगा। उत्तर प्रदेश से कांग्रेस विहीन और समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी होगी। उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में आपस में द्वंद मचा हुआ है।"
मायावती की योगी सरकार को नसीहत
सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए बीएसपी चीफ मायावती ने लिखा, "यू.पी. में भी ग़रीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त लोगों के हितों में यहाँ चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिये जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके।" उन्होंने आगे लिखा, "ऐसा किये जाने पर फिर सरकार का यहाँ प्रयागराज के महाकुम्भ का इनके लिए बहुत बड़ा उपहार होगा। इससे फिर इनको कुछ हद तक राहत जरूर मिलेगी। इनकी ओर से पार्टी की यह खास अपील।"