Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Aug, 2024 03:28 PM
Ayodhya Gangrape Case: भाजपा डेलिगेशन ने भदरसा के नाबालिग गैंगरेप पीड़ित परिवार से भेंट की और परिवार के दुख दर्द को साझा किया। इस दौरान डेलिगेशन के सदस्य नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जिस बच्ची के सर पर साया तक नहीं है, उसके साथ इस तरह का जघन्य अपराध...
Ayodhya Gangrape Case: भाजपा डेलिगेशन ने भदरसा के नाबालिग गैंगरेप पीड़ित परिवार से भेंट की और परिवार के दुख दर्द को साझा किया। इस दौरान डेलिगेशन के सदस्य नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जिस बच्ची के सर पर साया तक नहीं है, उसके साथ इस तरह का जघन्य अपराध को करने वाले किस कदर अमानवीय है। इसका मूल्यांकन करना ही मुश्किल है और इसी के साथ समाजवादी पार्टी का अपराधी के साथ खड़ा होना अपने आप में अत्यंत निंदनीय है।
भाजपा डेलिगेशन ने लगाए सपा पर आरोप
भाजपा डेलिगेशन ने पीड़ित परिवार से भेंट के बाद समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी सदा सर्वदा अपराधियों को संरक्षण देते चली आ रही है। जिसका जीता जागता नमूना यह घटना है, किंतु प्रदेश की भाजपा सरकार आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी और पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। डेलिगेशन के सदस्य संपूर्ण रिपोर्ट को दिल्ली में प्रस्तुत करेंगे और प्रदेश सरकार से मांग भी करेंगे। 5 लाख की आहत सहायता कम है, जिसे बढ़ाकर 25 लाख कर दिया जाए।
'सरकार कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी'
डेलिगेशन की सदस्य राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने कहा अब जनता को समझने की आवश्यकता है कि समाजवादी पार्टी पीड़िता के साथ खड़ी है या फिर अपराधी के साथ? जनता को चाहिए कि ऐसे समाजवादी पार्टी को नकारे और अपराधियों का साथ देने की सजा सुनिश्चित करें। डेलिगेशन के दूसरे सदस्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान के निर्देश पर हम सभी पीड़ित परिवार से मिलने आए हैं, उनसे संपूर्ण जानकारी की ली गई है और दुख दर्द को जाना गया है। उन्होंने कहा कि मोदी योगी की सरकार घटना में कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि जानकारी हुई है कि बच्ची के साथ दुराचार करने वाला अपराधी इस तरह की घटनाएं करने का आदती है। जिसे सजा दिला कर ही रहेंगे।
'अपराधियों को बेनकाब करने का प्रयास करेगी बीजेपी'
डेलिगेशन के सदस्य ने कहा कि प्रदेश में अगर कोई अपराधी ऐसा सोचता है कि इस तरह की घटना करके वह समझ में रह सकेगा तो उसे गलतफहमी है। हमारी सरकार महिला और कमजोर वर्ग की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने समाजवादी पार्टी पर सवाल करते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि इतनी बड़ी घटना करने के बाद भी समाजवादी पार्टी आरोपी के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रही है और उसे अपने पद पर बने रहने दे रही है। अन्य सदस्य बाबूराम निषाद ने कहा के परिवार ने किसी भी प्रकार की मांग तो नहीं की है, किंतु मैं प्रदेश सरकार से आग्रह करूंगा कि जो आए तो सहायता 5 लाख की दी गई है। वह काम है उसे बढ़ाकर 25 लाख कर दिया जाए इसके अतिरिक्त निषाद ने कहा कि यहां की संपूर्ण रिपोर्ट में दिल्ली में दूंगा और भारतीय जनता पार्टी इस तरह के अपराधियों को बेनकाब करने का प्रयास करेगी।