Edited By Purnima Singh,Updated: 16 Jan, 2025 07:09 PM
बुलंदशहर के थाना अरनिया के गांव डाबर में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 2500 किलो नकली पनीर व 4 हजार लीटर सिंथेटिक दूध पकड़ा है। मौके से भारी तादात में कैमिकल भी बरामद हुए हैं।
बुलंदशहर (वरूण शर्मा) : बुलंदशहर के थाना अरनिया के गांव डाबर में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 2500 किलो नकली पनीर व 4 हजार लीटर सिंथेटिक दूध पकड़ा है। मौके से भारी तादात में कैमिकल भी बरामद हुए हैं। दिल्ली एनसीआर में नकली पनीर की बड़ी तादात में सप्लाई होती थी। यह नकली पनीर गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बेचा जाता था। खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि पहले भी इसके कई सैंपल फेल हो चुके हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर इतनी बड़ी तादात में नकली पनीर बनाने का काला कारोबार किसकी शह पर चल रहा था।