Edited By Pooja Gill,Updated: 18 Apr, 2025 02:33 PM

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी ने अपने दोस्त को चाकू मारकर...
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी ने अपने दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जानिए हत्या की वजह
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जनपद के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डोमरिया का है। यहां पर एक युवक की उसी के दोस्त ने कथित तौर पर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को करम चंद बिंद, पुत्र रमेश बिंद (17 वर्ष) की अर्जुन चौहान ने चाकू से मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि करम चंद बिंद आरोपी की बहन को छेड़ता था जिसके कारण दोनों का पूर्व में विवाद भी हुआ था।
चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छेड़छाड़ की जानकारी परिवार में केवल अर्जुन को थी तथा उसके कई बार मना करने के बावजूद करम चंद बिंद नहीं माना, जिसके कारण आरोपी उससे नाराज था। बृहस्पतिवार की रात सिगरेट पीने के बहाने अर्जुन ने करम चंद बिंद को बुलाया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।