Basti News: सारस को भा गई गांव की आबोहवा, लोगों के साथ बिताता है समय

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Jul, 2023 05:47 PM

basti news sarus crane spends time with people

Basti News: आरिफ और सारस की दोस्ती की कहानी तो आप ने सुनी होगी, लेकिन इन दिनों बस्ती में भी एक सारस को गांव की आबोहवा भा गई है और उस ने गांव वालों से दोस्ती कर ली है। सारस दिन भर गांव में इंसानों के बीच रहता है, लोगों से प्यार जताता है....

Basti News: आरिफ और सारस की दोस्ती की कहानी तो आप ने सुनी होगी, लेकिन इन दिनों बस्ती में भी एक सारस को गांव की आबोहवा भा गई है और उस ने गांव वालों से दोस्ती कर ली है। सारस दिन भर गांव में इंसानों के बीच रहता है, लोगों से प्यार जताता है, खाता पीता है और सूरज ढलने के बाद अपने ठिकाने पर लौट जाता है।

PunjabKesari

बता दें कि बस्ती जिले के कुदरहा ब्लॉक के रोआरी गांव में सारस और इंसानों के बीच दोस्ती का यह नज़ारा जो भी देखता है उस के कदम ठहर जाते हैं। हर कोई सारस के साथ सेल्फी जरूर लेता है। पिछले कई महीनों से यह सिलसिला चल रहा है। सारस सुबह सवेरे गांव में आ जाता है और लोगों के दरवाजे पर जाता है। लोग सारस को खाना खिलाते हैं तो कई लोग पानी भी पिलाते हैं।

PunjabKesari

सारस और इंसान की यह दोस्ती देख कर सभी लोग अचंभित हो जाते हैं। ऐसा लगता है की वह पक्षी नहीं बल्कि गांव का सदस्य है। बिना डर के सारस पूरे गांव में दिनभर घूमता है। वहीं, जब उस को भूख लगती है तो परिवार के सदस्य की तरह लोगों के घर पर पहुंच जाता है तो लोग भी बड़े प्यार से सारस को दाना खिलाते हैं और पानी पिलाते हैं। दिन भर गांव में घूमता है जब गांव के लोग खेत में काम करने के लिए जाते हैं तो वहां भी पहुंच जाता है।

PunjabKesari

सारस की कहानी काफी दिलचस्प है, दरअसल रोहारी गांव से थोड़ी दूरी पर ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों को खेत में एक साल पहले दो बड़े अंडे मिले थे। अन लोगों ने उसे बत्तख का अंडा समझ लिया। जब अंडे को बत्तख के बीच सोने के लिए रख दिया। इसके बाद जब बच्चा अंडे से निकला तो वह सारस का बच्चा था। मजदूरों ने उसे पालना शुरू किया। जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई लेकिन दूसरा धीरे-धीरे बड़ा होने लगा। इसके बाद जब वह उड़ने लगा तो मजदूरों ने उसे आजाद छोड़ दिया, लेकिन सारस को इंसानों से इतनी मोहब्बत हो गई है की वह दिन भर पास के गांव में चला जाता है खाता पीता है और फिर अपने घर यानी भट्ठे पर चला आता है।

PunjabKesari

डीएफओ नवीन शाक्य ने बताया की सूचना मिली है की कुछ पक्षी गांव में जा कर लोगों से इंट्रेस्ट कर रहे हैं। लोगों के बीच रह कर खा पी रहे हैं। इस की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सारस राजकीय पक्षी है इसको कोई पाल नहीं सकता है। अगर कोई सारस को पकड़कर पालेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!