22 साल पुराने मामले में आरोपित हैं पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी, बस्ती की MP-MLA कोर्ट में लाए जा सकते हैं आज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Oct, 2023 11:30 AM

basti news amarmani tripathi can be brought to mp mla court of basti today

Basti News: कवियत्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में कुछ सप्ताह पहले जेल से रिहा हुए पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं।अपहरण के 22 साल पुराने मामले में आरोपित पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को सोमवार यानी आज बस्ती की MP-MLA कोर्ट...

Basti News: कवियत्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में कुछ सप्ताह पहले जेल से रिहा हुए पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं।अपहरण के 22 साल पुराने मामले में आरोपित पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को सोमवार यानी आज बस्ती की MP-MLA कोर्ट में पेश किया जा सकता है। मेडिकल बोर्ड ने उनके उपचार विवरण को देखने के बाद स्पष्ट किया है कि अमरमणि अवसादग्रस्त हैं और इस बीमारी में उन्हें न्यायालय में पेश किया जा सकता है। अमरमणि त्रिपाठी के न्यायालय आने के बाद भी सुनवाई होगी या नहीं इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, क्योंकि आज बस्ती में सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बस्ती जिला कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर के धर्मराज गुप्ता के पुत्र का साल 2001 में 6 दिसंबर को अपहरण हो गया था। पुलिस ने अपहृत को तत्कालीन विधायक अमरमणि त्रिपाठी के लखनऊ स्थित आवास से बरामद किया था। इस मामले में पूर्व विधायक सहित 9 लोग आरोपित हैं। इनमें पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी, शिवम उर्फ रामयज्ञ व  नैनीश शर्मा  कोर्ट से गैरहाजिर चल रहे हैं। जिससे मुकदमे की कार्रवाई लंबित है।

आपको बता दें कि  विशेष सत्र न्यायाधीश MP-MLA कोर्ट प्रमोद कुमार गिरि ने 22 साल पुराने राहुल अपहरण कांड मामले में आरोपित पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को 16 अक्टूबर को न्यायालय में उपस्थित करने का आदेश दिया था। जिला कारागार गोरखपुर को इस आदेश का अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया था।

ये भी पढ़ें:-

Lucknow News: 90 साल की बुजुर्ग दादी का 'कातिल' निकला पोता, 2500 रुपए और सोने के कंगन के लिए दिया वारदात को अंजाम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई 90 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाली खुलासा किया है। बुजुर्ग महिला शैल कुमारी की हत्या किसी बाहरी शख्स ने नहीं बल्कि उसके अपने पोते मानस ने की थी। चंद रुपयों के लालच में पोते ने अपनी ही दादी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मानस 22 साल का है और शराब पीने का आदी है। वह अक्सर शराब पीने के लिए पैसे मांगने अपनी दादी के पास जाता था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!