बैंक ऑफ महाराष्ट्र को मिला राजभाषा का सर्वोच्च सम्मान ‘कीर्ति पुरस्कार’

Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Sep, 2023 11:40 AM

bank of maharashtra gets the highest honor of official language  kirti puraskar

Punjab Kesari Desk: बैंक ऑफ महाराष्ट्र देश के सार्वजनिक क्षेत्र का एक अग्रणी बैंक है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजभाषा हिन्दी के श्रेष्ठ कार्य के लिए राजभाषा का सर्वोच्च सम्मान 'कीर्ति पुरस्कार' प्रदान ....

(अश्वनी सिंह) Punjab Kesari Desk: बैंक ऑफ महाराष्ट्र देश के सार्वजनिक क्षेत्र का एक अग्रणी बैंक है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजभाषा हिन्दी के श्रेष्ठ कार्य के लिए राजभाषा का सर्वोच्च सम्मान 'कीर्ति पुरस्कार' प्रदान किया गया। इस वर्ष बैंक को दो श्रेणियों यथा 'श्रेष्ठ गृह पत्रिका' और 'श्रेष्ठ राजभाषा कार्यान्वयन' के अंतर्गत यह पुरस्कार प्राप्त हुआ। 14 सितंबर, 2023 को पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित भव्य हिंदी दिवस समारोह के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र को उक्त पुरस्कार प्रदान किए गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अजय कुमार मिश्रा, गृह राज्य मंत्री के कर-कमलों से बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ए. एस. राजीव ने 'श्रेष्ठ गृह पत्रिका' हेतु प्रथम और 'श्रेष्ठ राजभाषा कार्यान्वयन' हेतु द्वितीय पुरस्कार ग्रहण किए। इस दौरान मंच पर हरिवंश नारायण सिंह, राज्यसभा के माननीय उप सभापति, अंशुली आर्य, सचिव (राजभाषा), गृह मंत्रालय एवं भारती पवार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री आदि भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ए. बी. विजयकुमार, कार्यपालक निदेशक और आशीष पाण्डेय, कार्यपालक निदेशक, अमित श्रीवास्तव, सीवीओ, के. राजेश कुमार, महाप्रबंधक (मा.सं.प्र. व राजभाषा) तथा डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) व अन्य प्राधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर देश भर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों और बैंकों के शीर्ष कार्यपालक व राजभाषा अधिकारी भी समारोह में उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!