Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 06 Sep, 2019 12:40 PM

योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के चाहे लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत में ये तमाम दावे खोखले साबित हो रहे है। ताजा मामला बलिया का है। यहां एक 3 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने रेप किया। हैवानियत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बच्ची का प्राइवेट...
बलियाः योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के चाहे लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत में ये तमाम दावे खोखले साबित हो रहे है। ताजा मामला बलिया का है। यहां एक 3 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने रेप किया। हैवानियत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बच्ची का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह चोटिल है।
मामला बलिया के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक 3 वर्षीय बच्ची को पड़ोस में रहने वाला युवक बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया। यहां उसने बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। बच्ची को बदहवास हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गया। बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची, बच्ची को देखकर परिजनों के होश उड़ गए।
बच्ची ने परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। साथ ही बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।