mahakumb

Baliya: सपा विधायक ने दिखाए विद्रोही तेवर, पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय को दिया समर्थन

Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Apr, 2023 12:58 PM

baliya sp mla shows rebellious attitude

उत्तर प्रदेश में बलिया (Ballia) जिले के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने विद्रोही तेवर दिखाते हुए पार्टी के घोषित उम्मीदवार के विरोध में निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ने की...

बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया (Ballia) जिले के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने विद्रोही तेवर दिखाते हुए पार्टी के घोषित उम्मीदवार के विरोध में निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बता दें कि सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा ने दिनेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है जबकि विधायक रिजवी ने उनके विरुद्ध निर्दलीय उम्मीदवार भीष्म यादव को अपना समर्थन दिया है।

सपा विधायक रिजवी ने सोमवार की शाम सिकंदरपुर में संवाददाताओं से बातचीत में सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर विद्रोही तेवर दिखाते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में तय हुआ था कि भीष्म यादव सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। जिला स्तर पर बनी चयन समिति ने भीष्म यादव के नाम पर मुहर लगाई और हम लोग उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर आश्वस्त थे।'' विधायक ने आरोप लगाया, ‘‘सपा की रणनीति से घबराकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने साजिश रचने का कार्य किया। पार्टी के एक स्थानीय नेता ने भाजपा के एक पूर्व विधायक के साथ मिलकर भाजपा को विजयी बनाने के लिए षड्यंत्र रचा तथा दिनेश चौधरी को ‘डमी' उम्मीदवार के रूप में पार्टी का चुनाव चिन्ह दिलवा दिया।''

PunjabKesari

हमारी पार्टी के लोगों ने अखिलेश यादव को गुमराह किया है- रजवी
उन्होंने यह भी कहा कि अफवाह है कि हमारे नेताओं को कुछ पैसा भी दिया गया है। हमारी पार्टी के कुछ तथाकथित लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गुमराह किया है।'' रिजवी ने ऐलान किया, ‘‘भीष्म यादव चुनाव लड़ेंगे तथा पार्टी के सभी लोग इनका समर्थन करेंगे।'' इस सिलसिले में सपा के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने सपा विधायक रिजवी के आरोप को बेबुनियाद करार देते हुए इसे खारिज कर दिया। यादव ने कहा कि टिकट वितरण राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की सहमति के बाद किया गया है। सपा के बड़े नेता से लेकर सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य सपा उम्मीदवार को जीत दिलाने का है।''

PunjabKesari

‘मोहम्मद रिजवी दिमागी उलझन में इस तरह का बयान दे रहे हैं'
जिलाध्यक्ष ने कहा, ‘‘यदि कोई ऐसा नहीं करता तो माना जाएगा कि वह अनुशासनहीनता कर रहा है। जरूरत पड़ेगी तो पार्टी ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘मोहम्मद रिजवी दिमागी उलझन में इस तरह का बयान दे रहे हैं।'' उल्लेखनीय है कि सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए सपा के अधिकृत उम्मीदवार दिनेश चौधरी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार भीष्म यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!