'कुंभ बेकार हो गया, देश के लोग अपमानित होकर गए', बाहुबली सांसद पप्पू यादव का महाकुंभ को लेकर विवादित बयान

Edited By Purnima Singh,Updated: 16 Feb, 2025 01:56 PM

bahubali mp pappu yadav said government is only boasting

गाजीपुर में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने महाकुंभ आयोजन को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन पूरी तरह से बेकार हो गया है और देश के लोग अपमानित होकर वापस लौटे हैं। पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारी केवल...

गाज़ीपुर (आरिफ अहमद) : गाजीपुर में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने महाकुंभ आयोजन को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन पूरी तरह से बेकार हो गया है और देश के लोग अपमानित होकर वापस लौटे हैं। पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारी केवल कुंभ में आने वाले लोगों की संख्या का बखान कर रहे हैं, लेकिन कुंभ के दौरान हुई मौतों की संख्या को छिपाया जा रहा है। उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा कि बाबा लोगों को कुंभ में नहीं आना चाहिए क्योंकि कुंभ गरीब लोगों के लिए है, जिनका आस्था पर भरोसा है।

'चुनाव तक बीजेपी नीतीश कुमार को अंडे की तरह संभालकर रखेगी'
राजनीतिक मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने बीजेपी और नीतीश कुमार के गठबंधन पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि चुनाव तक बीजेपी नीतीश कुमार को अंडे की तरह संभालकर रखेगी, लेकिन चुनाव के बाद उन्हें तोड़कर सब खत्म कर देगी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग और अडानी के बिना बीजेपी चुनाव नहीं जीत सकती।

MP/MLA कोर्ट में पेश होने आए थे बाहुबली सांसद 
गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट में शनिवार को बिहार के पूर्णिया के बाहुबली सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पेश हुए। कोर्ट से बाहर आने के बाद उन्होंने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट में दोबारा की गई अपील को आज खारिज कर दिया गया है। मालूम कि साल 2023 में इसी मामले में सीजेएम कोर्ट द्वारा पप्पू यादव को बरी किया जा चुका है।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नीतीश और नायडू की बैसाखी के सहारे है। नीतीश नीतीश कुमार और बीजेपी का बेमौसम शादी है। दोनों की विचारधारा कभी नहीं मिलती। आप देखना चुनाव तक यह नीतीश कुमार को पालेंगे और चुनाव बाद निपटा देंगे।

1993 मामले में हुई पेशी 
मालूम हो कि 8 नवंबर, 1993 को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान पप्पू यादव और उमेश पासवान बक्सर बिहार की तरफ से गाजीपुर आ रहे थे। मुहम्मदाबाद विधानसभा में शहनिंदा चौकी के पास पप्पू यादव की गाड़ियों के काफिले को पुलिस ने रोक लिया। इसे लेकर उनकी पुलिस से नोकझोंक हुई।

मुहम्मदाबाद थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष वीएन सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्हें इनपुट मिला था कि बिहार के दो विधायक पप्पू यादव और उमेश पासवान अपने साथ बड़ी संख्या में अवांछनीय तत्वों लेकर उत्तर प्रदेश में अपने विरोधी राजनीतिक दलों के चुनाव सभाओं में गड़बड़ी पैदा करने के लिए उजियार घाट की ओर से होते हुए गाजीपुर में एंट्री करने वाले हैं।

इस पर वीएन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफिले को रोका, तो पप्पू यादव जाम लगाकर बैठ गए। सभी को चुनाव और शांति व्यवस्था के बारे में बताने के बाद थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चार्जशीट पेश की। जहां से सभी आरोपियों को 31 जुलाई, 2023 को बरी कर दिया गया था।

इसके बाद जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय ने आदेश के खिलाफ जिला जज की अदालत में 6 सितंबर, 2023 को अपील दाखिल की। जिला जज की अदालत ने मामले को MP/MLA की अदालत में सुनवाई के लिए भेज दिया था। जहां आज मामले को कोर्ट ने खारिज कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!