Edited By Ramkesh,Updated: 18 Nov, 2020 02:28 PM

उत्तर प्रदेश के बहराइच में लखनऊ मार्ग पर ग्राम कुनारी हद में सड़क पार करते समय दो बुजुर्ग महिलाएं तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गई। जिन्हें सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान आज एक महिला की मौत हो गई।
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में लखनऊ मार्ग पर ग्राम कुनारी हद में सड़क पार करते समय दो बुजुर्ग महिलाएं तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गई। जिन्हें सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान आज एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां कहा कि जुबेदा खातून व आमना खातून कल देर शाम को बहराइच-लखनऊ मार्ग पर ग्राम कुनारी हद में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गईं । चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घायलों को सीएचसी कैसरगंज ले जाया गया जहां जुबैदा खातून की इलाज के दौरान आज मृत्यु हो गई है। आमना खातून का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस फरार वाहन व चालक के बारे में छानबीन में लगी है।