Edited By Ramkesh,Updated: 22 Jun, 2021 08:37 PM

उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने आज कोतवाली इलाके से फरार चल रहे 25-25 हजार रूपये के दो इनामी गैंगेस्टर गिरफ्तार कर लिए। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कारर्वाई करते हुए...
बागपत: उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने आज कोतवाली इलाके से फरार चल रहे 25-25 हजार रूपये के दो इनामी गैंगेस्टर गिरफ्तार कर लिए। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कारर्वाई करते हुए सूचना के आधार पर बिजली घर के पास मेरठ रोड बागपत से दो इनामी बदमाशों ढिकौली निवासी सुनील उफर् लाला और राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तमंचा और कारतूस आदि बरामद हुये।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश कोतवाली बागपत पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया।