बागपत: स्कूली बच्चों से भरी मैजिक अनियंत्रित होकर पलटी, मचा हड़कंप

Edited By Ajay kumar,Updated: 10 Feb, 2020 02:04 PM

baghpat magic filled with school children uncontrolled overturned stirred up

उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया है। जहां एक प्राइवेट स्कूल की लापरवाही का मामला सामने आया है। मैजिक गाड़ी में क्षमता से अधिक बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल की मैजिक गाड़ी...

बागपत: उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया है। जहां एक प्राइवेट स्कूल की लापरवाही का मामला सामने आया है। मैजिक गाड़ी में क्षमता से अधिक बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल की मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिसमें सवार 20 बच्चे फंस गए। वहीं बच्चों की चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे किसानों ने कड़ी मसक्कत के बाद गाड़ी में फंसे बच्चों को बचाया। फिलहाल मौके पर पहुंची थाने की पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

बता दें कि स्कूल की मैजिक गाड़ी का ये हादसा दोघट थाना इलाके का है। जहां राम पब्लिक स्कूल की टाटा मैजिक हिम्मतपुर सूजती मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। वहीं मैजिक में सवार 30 बच्चे उसमे फंस गए जिनकी चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर दौड़ पड़े और उन्होंने टाटा मैजिक गाड़ी में फंसे बच्चों को कड़ी मसक्कत के बाद बचा लिया।

वहीं करीब आधादर्जन बच्चे मामूली चोट लगने से घायल हुए हैं वही हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस हादशे की जांच में जुटी है कि हादसा किस कारणों के चलते हुआ है। आपको बता दें कि टाटा मैजिक में क्षमता से अधिक बच्चों को लेकर जाया जा रहा था। वहीं इसकी शिकायत अभिभावकों ने जिले के आला अधिकारियों से भी की है।
PunjabKesari
स्थानीय सनुज राठी ने बताया कि राम पब्लिक स्कूल की गाड़ी बच्चों के लेकर स्कूल जा रही थी तभी दोघट सितूल मार्ग पर भट्ठे के पास वह अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 20 बच्चे मौजूद थे। फिलहाल बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। वहीं स्कूल की तरफ से फोन भी रिसीव नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना डीएम साहब को दी गई तो वह वीडियो काल से घटना स्थल को देखा। फिलहाल पुलिस मामले की जाच कर रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!