Edited By Ramkesh,Updated: 26 Jan, 2025 07:23 PM
महाकुंभ मेला सनातन धर्म का एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है ,जो हर 12 साल पर लगता है। इस बार महाकुंभ प्रयागराज में लगा है जिसकी शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो चुकी है। देश दुनिया श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी मेले में कुछ...
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला सनातन धर्म का एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है ,जो हर 12 साल पर लगता है। इस बार महाकुंभ प्रयागराज में लगा है जिसकी शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो चुकी है। देश दुनिया श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी मेले में कुछ लोगों ने खुर्खियां भी बटोर हैं। वहीं दूसरी ओर हजारों साधु संत गंगा घाट पर डेरा जमाए बैठे हुए हैं।
प्रयागराज से जहां एक ओर आस्था की मन मोह लेने वाली तस्वीरें सामने आ रही है तो दूसरी ओर साधु संतों की मनमानी की तस्वीरें भी सामने आ रहे हैं। लेकिन इस बीच एक बाबा को महिलाओं के चेंजिंग का वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो है। महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाबा को हिरासत में ले लिया है।
सूत्रों ने बताया कि आरोपी का कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। 144 साल बाद हो रहे पूर्ण महाकुंभ में रोजाना लाखों की संख्या में लोग मां गंगा में आस्था की डूबकी लगा रहे हैं। जिसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा।