Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Nov, 2023 01:18 PM

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बस कंडक्टर पर धारदार हथियार से हमला करने वाले बीटेक छात्र की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड एसीजेएम कोर्ट ने मंजूर कर ली है
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बस कंडक्टर पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी बीटेक छात्र की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड एसीजेएम कोर्ट ने मंजूर कर ली है। साथ ही ATS ने भी आरोपी छात्र लारेब हाशमी के पाकिस्तानी और आतंकी कनेक्शन को लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एटीएस ने आरोपी के घर पहुंच कर उसके कमरे की तलाशी ली है।
इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह चौहान ने कहा कि, ‘‘पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी का रिमांड हासिल कर लिया है।'' घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब हाशमी की ओर से बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया में सार्वजनिक हुआ था। हाशमी ने वीडियो में बस कंडक्टर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ वह एक मुसलमान को गाली दे रहा था। इंशा अल्लाह वह नहीं बचेगा।'' उसने कहा, ‘‘कोई यह न समझे कि सरकार मोदी और योगी की है। हमारे दिलों पर मुस्तफा ही राज करते हैं। अल्लाह हू अकबर, अल्लाह हू अकबर।''
वीडियो में हाशमी ने वह हथियार भी दिखाया जिससे उसने कंडक्टर पर हमला किया था। अस्पताल में पूछताछ के दौरान हाशमी ने पुलिस को बताया कि बस कंडक्टर ने उससे अभद्र बातें कही थीं जिसकी वजह से उसने हमला किया। गिरफ्तारी के बाद हाशमी पुलिस को एक झाड़ी के पास ले गया जहां उसने हथियार छिपाया था। पुलिस ने वहां से एक पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले पुलिस पर गोली चलाई और उसकी जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी।
उन्होंने आगे बताया कि कंडक्टर हरिकेश के पिता राम शिरोमणि विश्वकर्मा की शिकायत पर हाशमी के खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस हमले में घायल बस कंडक्टर हरिकेश का एसआरएन अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और अब वह खतरे से बाहर है। बता दें कि शुक्रवार को सिटी बस के कंडक्टर पर लारेब हाशमी ने चापड़ से जानलेवा हमला किया था। उसके बाद जिहादी नारे लगाए थे।