Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 May, 2023 03:35 PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक अपराधिक तत्वों के कारण बदनाम आजमगढ़ (Azamgarh) विकास के पथ पर अग्रसर है। जिले में चहुंमखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के हाथों में सत्ता की बागडोर आई, उन लोगों ने...
आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक अपराधिक तत्वों के कारण बदनाम आजमगढ़ (Azamgarh) विकास के पथ पर अग्रसर है। जिले में चहुंमखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के हाथों में सत्ता की बागडोर आई, उन लोगों ने आजमगढ़ का इस्तेमाल किया। कुछ लोगों ने यहां कट्टा देने का प्रयास किया, कुछ लोगों ने तमंचे बनाने का काम किया। जिस आजमगढ़ 2017 की पहले पहचान का संकट था। होटल (Hotel) धर्मशाला और किराए का मकान (Rental House) बाहर नहीं मिलता था। आज वह आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Azamgarh Purvanchal Expressway) के साथ के साथ जुड़ चुका है। अब यहां कट्टा नहीं शिक्षा का विस्तार हो रहा है और विश्वविद्यालय (University) बन रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में सत्ता में संभालने के बाद पूरी दुनिया में भारत का बढ़ा है गौरव
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में सत्ता में संभालने के बाद पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है। लोगों की भावनाएं बदली हैं। दुनिया के अंदर मोदी जी संकटमोचक के रूप में जाने जाने लगे हैं। सूडान में उत्पन्न हालात के बाद आजमगढ़ के लोग भी सुरक्षित पहुंच गये। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का करिश्मा है कि आज आजमगढ़ को जोड़ने के लिए लखनऊ गोरखपुर इलाहाबाद प्रयागराज बलिया सभी सड़कें जुड़ गई है। डबल इंजन के साथ अब तीसरा इंजन जुड़ेगा तो तो विकास की गति तीन से पांच गुना हो जाएगी विकास के लिए पैसे की कमी नहीं है लेकिन उस पैसे का सही उपयोग हो। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में उद्योग लग रहे हैं शैक्षणिक संस्थाओं का विस्तार हो रहा है। इससे युवा तरक्की कर रहा है, लोगों के मन में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है प्रत्येक भारतवासी अपने देश के नेतृत्व पर गौरव की अनुभूति कर रहा है।