आज़म खान ने CM योगी पर किया पलटवार, कहा-बजरंग अली तोड़ दुश्मन की नली

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Apr, 2019 09:07 AM

azam did the trickster on yogi said bajrangi ali broke the enemy s hose

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अली और बजरंग बली वाले बयान पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान ने कहा कि अब हम अली और बजरंग एक हैं। आज़म खान ने कहा कि अली और बजरंग में झगड़ा ना कराओ।

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अली और बजरंग बली वाले बयान पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान ने कहा कि अब हम अली और बजरंग एक हैं। आज़म खान ने कहा कि अली और बजरंग में झगड़ा ना कराओ। मैं नया नाम दिए देता हूं, बजरंग अली।

आज़म खान ने कहा कि योगी ने कहा था कि बजरंग बली दलित थे, फिर आपके किसी साथी ने कहा वह ठाकुर थे। एक नेता ने उन्हें जाट बता दिया। फिर किसी ने कहा कि वह भारत के थे ही नहीं बल्कि श्रीलंका के थे लेकिन एक मुसलमान एमएलसी ने कहा कि वह मुसलमान थे। आज़म खान ने कहा कि अब हम अली और बजरंग एक हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!