mahakumb

Ayodhya Traffic: रामलला के दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, महाकुंभ के बाद अब अयोध्या में भी भीषण जाम

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Feb, 2025 05:25 PM

ayodhya traffic crowds of devotees gathered to see ram lalla after maha kumbh

प्रयागराज महाकुंभ के साथ-साथ अब रामनगरी अयोध्या में भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। यहां भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है महाकुंभ से बड़ी संख्या में लगातार श्रद्धालु राम लला के दर्शन और पूजन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं।...

Ayodhya Traffic: प्रयागराज महाकुंभ के साथ-साथ अब रामनगरी अयोध्या में भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। यहां भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है महाकुंभ से बड़ी संख्या में लगातार श्रद्धालु राम लला के दर्शन और पूजन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद से अयोध्या में भी महाकुंभ जैसे हालात हो गए है। आलम यह है कि सड़कों पर भीषण जाम लगा देखने को मिल रहा है।
PunjabKesari
शहर में प्रवेश मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार
बता दें कि अयोध्या शहर से लेकर गलियों और ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं की दस्तक है। जगह-जगह कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। शहर में प्रवेश मार्ग पर भी गाड़ियों की लंबी कतार लगी है। शहर के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। स्थिति यह है कि कुछ दूर जाने पर ही पुलिस की बैरिकेडिंग है। भीड़ को देखते हुए किसी भी दशा में पुलिस आगे बढ़ने नहीं दे रही है। आस-पास के सटे जिले में भीषण जाम देखने को मिल रहा है। 
PunjabKesari
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया, कतार में लगाकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है। यही नहीं राम मंदिर और हनुमानगढी पर कई किलोमीटर लम्बी लाइन लगी है। लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज और अंबेडकर नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लगा है। बताया जा रहा है कि कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। जिससे स्थानीय लोगों को काफी मुश्किल का सामना करने पड़ रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!