Edited By Pooja Gill,Updated: 09 Feb, 2025 10:25 AM
![up road accident massive collision between bolero and trailer](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_20_147151711unnamed-ll.jpg)
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक बोलेरो और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं...
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक बोलेरो और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
महाकुंभ से लौट रहे थे सभी श्रद्धालुओं
जानकारी के मुताबिक, हादसा मुर्धवा-अंबिकापुर मार्ग पर बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ। यहां पर बोलेरो और ट्रेलर में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो सवार प्रयागराज से महाकुंभ स्न्नान कर छतीसगढ़ जा रहे थे। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_24_46758977536.jpg)
हादसे में हुई इनकी माैत
लक्ष्मीबाई (30) पत्नी रामकुमार यादव निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर, रायगढ़, छत्तीसगढ़, अनिल प्रधान (37) निवासी केसापाली, पुसौर, ठाकुर राम (58) निवासी मानिकपुर थाना सरैया, सारंगगढ़, छत्तीसगढ़, रुक्मिणी यादव (56) पत्नी ठाकुर राम की मौत हो गई। वहीं, रामकुमार यादव (32) पुत्र चक्रधर यादव, दिलीप देवी (58) पत्नी चक्रधर यादव, अभिषेक यादव (6) पुत्र रामकुमार, अहान यादव (4) पुत्र रामकुमार सभी निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर, योगी लाल (36) पुत्र ठाकुर राम, सुलेन्दरी देवी (32) पत्नी योगीलाल, हर्षित (3) पुत्र योगीलाल निवासी मानिकपुर, थाना सरैया, रायगढ़ घायल हुए।