अयोध्या: PM मोदी के आगमन के मद्देनजर आज से ही राम नगरी हुई सील, स्थानीय लोगों में नाराजगी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Oct, 2022 02:39 PM

ayodhya ram nagari sealed from today in view of the arrival of pm

अयोध्या में दीपोत्सव के मौके प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। त्योहारों के मौसम में मुख्य मार्ग की दुकानों के सामने बैरिकेडिंग की गई है। कई जगहों पर बैरीकेटिंग से निकलने ...

अयोध्या: अयोध्या में दीपोत्सव के मौके प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। त्योहारों के मौसम में मुख्य मार्ग की दुकानों के सामने बैरिकेडिंग की गई है। कई जगहों पर बैरीकेटिंग से निकलने की जगह भी नहीं दी जा रही है। राम की पैड़ी को भी पूर्ण रूप से सील किया गया। स्थानीय लोगों में आज से ही बंदिशों लागू की गई हैं। बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी स्थानीय को सहूलियत नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते लोगों में नाराजगी है। बीते शुक्रवार देर शाम को सीएम ने बैठक कर स्थानीय और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखने की हिदायत दी है। इतना ही नहीं जगह जगह पर मीडिया के वाहन रोके जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। जिसके चलते व्यापारियों में रोष है।
PunjabKesari
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्तूबर की शाम को अयोध्या आ रहे हैं और दीपोत्सव कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। उनके आने से पहले उनकी सुरक्षा एजेंसियों ने अयोध्या में डेरा डाल दिया है। इसी क्रम में एसपीजी ने गुरूवार को कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा की व्यूह रचना तैयार की।  पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल हो रहे हैं। राम की पैड़ी पर 15 लाख दीप जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। जिसके साक्षी पीएम नरेंद्र मोदी भी होंगे। पूरी अयोध्या को 20 लाख दीपों से रोशन किया जाना है। अयोध्या को देखकर लगा रहा है कि जैसे राजा राम सगुण-साकार ज्योति रूप में अवतरित हो रहे हों। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से इस बार उत्साह कई गुना ज्यादा है।
PunjabKesari
रामनगरी के मुख्य मार्ग सहित हाईवे तक की सड़कों को चमकाया जा रहा है। सड़कों के गड्ढ़े भरे जा रहे हैं, कई स्थानों पर नई सड़क बन रही है। हाईवे पर जगह-जगह पैचिंग की जा रही है। डिवाइडर समेत प्रमुख चौराहे रंगे जा रहे हैं।

PunjabKesari

सरयू तट पर रेत पर रामायण कालीन सुंदर आकृतियां उकेरी जा रही हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!