Edited By Imran,Updated: 03 Feb, 2025 03:34 PM
अयोध्या के मिल्कीपुर में चुनाव प्रसार के दौरान सासंद अवधेश प्रसाद एक बार फिर से भावुक होते नजर आएं। मंच पर भाषण देते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज मिल्कीपुर में चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है जब पूरे देश में बाबा साहब का अपमान हो रहा है।
मिल्कीपुर: अयोध्या के मिल्कीपुर में चुनाव प्रसार के दौरान सासंद अवधेश प्रसाद एक बार फिर से भावुक होते नजर आएं। मंच पर भाषण देते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज मिल्कीपुर में चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है जब पूरे देश में बाबा साहब का अपमान हो रहा है। कुंभ मेले में हमारे नेता मुलायम सिंह यादव का अपमान किया गया।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरी समाज की बेटी के साथ जो अत्याचार हुआ है, उसकी फोटो देखकर मेरा कलेजा फट जाता है। यह सीता सावित्री का देश है। यह सिर्फ कोरी समाज की बेटी का नहीं, पूरे देश की लड़कियों का अपमान हुआ है। अयोध्या से मेरा चुनाव जीतना बीजेपी वालों का पच नहीं रहा।
अवधेश प्रसाद ने कहा कि कल मिल्कीपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ सभा करने आए थे। योगी बाबा ने कहा कि अयोध्या का सांसद नौटंकी करता है। हम तो हमारी बेटी के साथ हुए अपमान पर रो रहे थे। उन्होंने हमारे रोने का मजाक बनाया। हमारा अपमान किया। हमें कुत्ता बना दिया। कुत्ते की पूंछ करार दिया।
पत्रकारों के सामने फूट-फूटकर रोए सपा सांसद अवधेश प्रसाद
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के बारे में जानने के बाद अवधेश प्रसाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पीड़िता के घर पहुंचे। भावनाओं में बहकर वह पत्रकारों के सामने रोते हुए बोले, ‘‘मैं उसे बचाने में असफल रहा।'' उनके सहकर्मियों ने उन्हें सांत्वना दी और उनसे मजबूत बने रहने और न्याय के लिए लड़ने का आग्रह किया। एक पत्रकार वार्ता के दौरान प्रसाद ने कहा, ‘‘मुझे दिल्ली, लोकसभा जाने दीजिए। मैं इस मामले को (प्रधानमंत्री) मोदी के सामने उठाऊंगा।अगर हमें न्याय नहीं मिला तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।” समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने भगवान राम और देवी सीता का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि इतना जघन्य अपराध कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा,‘‘इतिहास क्या कहेगा? लड़की के साथ ऐसा कैसे हुआ?” उनके समर्थकों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय के लिए लड़ने के लिए चुना गया है।