लोकसभा चुनाव लड़ने की भूमिका तैयार कर रहीं हैं अपर्णा यादव,  दिल्ली में बीएल संतोष और सुनील बंसल से की मुलाकात

Edited By Ajay kumar,Updated: 19 Sep, 2023 08:45 PM

aparna yadav is preparing her role to contest lok sabha elections

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लोकसभा चुनाव लड़ने की भूमिका बना रहीं हैं। सोमवार को अपर्णा यादव भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंची। पार्टी मुख्यालय में वह संगठन के बड़े पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहीं...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लोकसभा चुनाव लड़ने की भूमिका बना रहीं हैं। सोमवार को अपर्णा यादव भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंची। पार्टी मुख्यालय में वह संगठन के बड़े पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहीं हैं। देर शाम उन्होंने महासचिव बीएल संतोष और राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल से भी मुलाकात की। उनकी बीएल संतोष से 20 मिनट तो सुनील बंसल से 15 मिनट तक अलग-अलग चर्चा हुई। भाजपा केन्द्रीय मुख्यालय से बाहर निकलते वक्त अपर्णा खुश नजर आयीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह चुनाव तो लड़ेंगीं, लेकिन अपने परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ नहीं।
PunjabKesari

भाजपा में अभी तक नहीं मिली है कोई अहम जिम्मेदारी
अपर्णा को भाजपा में शामिल हुए काफी दिन हो जाने के बावजूद अभी तक उन्हें न कोई अहम जिम्मेदारी दी गई और न ही किसी भी चुनाव में बतौर उम्मीदवार हिस्सेदारी का मौका मिला। उप्र विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव जब भाजपा में शामिल हुईं थीं तो माना जा रहा था कि भाजपा उन्हें लखनऊ से उम्मीदवार उतार सकती है लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। इसके अलावा न तो उन्हें विधान परिषद भेजा गया और न ही वह राज्यसभा के लिए नामित की गईं।

PunjabKesari

अभी तक अपर्णा को लेकर भाजपा ने कोई बड़ी घोषणा नहीं की
नगर निगम चुनाव में महापौर के पद पर अपर्णा को लड़ाने को लेकर भी चर्चाएं चलीं लेकिन वह भी गलत साबित हुई। अब अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। अभी तक अपर्णा को लेकर भाजपा ने कोई बड़ी घोषणा नहीं की है। इस बीच वह खुद दिल्ली में हाई कमान से मिलने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंच गई हैं। माना जा रहा है कि अपर्णा भाजपा हाईकमान के सामने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने की मंशा लेकर पहुंची थीं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!