Edited By Ajay kumar,Updated: 19 Sep, 2023 08:45 PM
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लोकसभा चुनाव लड़ने की भूमिका बना रहीं हैं। सोमवार को अपर्णा यादव भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंची। पार्टी मुख्यालय में वह संगठन के बड़े पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहीं...
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लोकसभा चुनाव लड़ने की भूमिका बना रहीं हैं। सोमवार को अपर्णा यादव भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंची। पार्टी मुख्यालय में वह संगठन के बड़े पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहीं हैं। देर शाम उन्होंने महासचिव बीएल संतोष और राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल से भी मुलाकात की। उनकी बीएल संतोष से 20 मिनट तो सुनील बंसल से 15 मिनट तक अलग-अलग चर्चा हुई। भाजपा केन्द्रीय मुख्यालय से बाहर निकलते वक्त अपर्णा खुश नजर आयीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह चुनाव तो लड़ेंगीं, लेकिन अपने परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ नहीं।
भाजपा में अभी तक नहीं मिली है कोई अहम जिम्मेदारी
अपर्णा को भाजपा में शामिल हुए काफी दिन हो जाने के बावजूद अभी तक उन्हें न कोई अहम जिम्मेदारी दी गई और न ही किसी भी चुनाव में बतौर उम्मीदवार हिस्सेदारी का मौका मिला। उप्र विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव जब भाजपा में शामिल हुईं थीं तो माना जा रहा था कि भाजपा उन्हें लखनऊ से उम्मीदवार उतार सकती है लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। इसके अलावा न तो उन्हें विधान परिषद भेजा गया और न ही वह राज्यसभा के लिए नामित की गईं।
अभी तक अपर्णा को लेकर भाजपा ने कोई बड़ी घोषणा नहीं की
नगर निगम चुनाव में महापौर के पद पर अपर्णा को लड़ाने को लेकर भी चर्चाएं चलीं लेकिन वह भी गलत साबित हुई। अब अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। अभी तक अपर्णा को लेकर भाजपा ने कोई बड़ी घोषणा नहीं की है। इस बीच वह खुद दिल्ली में हाई कमान से मिलने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंच गई हैं। माना जा रहा है कि अपर्णा भाजपा हाईकमान के सामने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने की मंशा लेकर पहुंची थीं।