mahakumb

'समाज को तोड़ने वाले बयान और पार्टी बनकर काम रहे हैं अनुज चौधरी..', मौलाना जुल्फिकार ने की संभल CO को हटाने की मांग

Edited By Mamta Yadav,Updated: 08 Mar, 2025 04:15 PM

anuj chaudhary is giving statements that divide the society

उत्तर प्रदेश के संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी के द्वारा हाल ही में जुमे की नमाज और होली को लेकर दिए गए बयान पर ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती जुल्फिकार अली ने उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख डीजीपी से हटाने की मांग की है। उन्होंने...

Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी के द्वारा हाल ही में जुमे की नमाज और होली को लेकर दिए गए बयान पर ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती जुल्फिकार अली ने उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख डीजीपी से हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि संभल में शांति बहाल करने के लिए अनुज चौधरी का हटाना जरूरी है क्योंकि वह तोड़ने वाले बयान दे रहे हैं और एक तरिके से पार्टी बनकर काम कर रहे हैँ जबकि पुलिस अधिकारी का काम कानून और शांति व्यवस्था बहाल करना होता है।
PunjabKesari
संभल में अमन और शांति के लिए संभल CO अनुज चौधरी को हटाना जरूरी 
बता दें कि संभल में दंगे के बाद CO अनुज चौधरी लगातार चर्चाओं में आए थे उसी को लेकर आगामी होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए एक और बयान जैसे ही CO अनुज चौधरी का आया तो अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है, मुजफ्फरनगर के एक मौलाना मुफ्ती ने उन्हें सीधा संभल जिले के सर्कल से हटाने की मांग उठाई हैँ। मौलाना ने जानकारी देते हुए बताया की बताया की संभल सीओ साहब की दंगे में और दंगे के बाद से जिस तरह की एक्टिविटी है वो संभल के हालत सुधारने में अच्छा रोल अदा नहीं कर रहे। संभल के बहुत नाजुक हालात हैं। रमजान के मुकद्दस महीने में मुसलसल काबिल एतराज उनकी एक्टिविटीज है, मैं डीजीपी से मांग करता हूं कि वह संभल सीओ अनुज चौधरी का सर्किल बदल दें। कम से कम संभल में अमन और शांति के लिए जरूरी है कि संभल में सीओ अनुज चौधरी को हटा दिया जाए। मैं DGP से मांग करूंगा।

समाज में नफरत फैलाने, बांटने की बात करना पुलिस विभाग में अच्छी बात नहीं
ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ़्ती जुल्फिकार अली ने कहां की हम इस मसले पर जल्द ही लखनऊ जाकर डीजीपी से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि संभल में अमन बहाल करने के लिए सीओ का हटना बहुत जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरीके से वह पार्टी बनकर काम कर रहे हैं। इसकी वजह से उनका हटाना जरूरी है। समाज में नफरत फैलाने समाज को बांटने की बात करना यह पुलिस विभाग में अच्छी बात नहीं है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!