Edited By Harman Kaur,Updated: 13 Aug, 2023 06:39 PM
भारत से पाकिस्तान गई अंजू का एक और वीडियो आया सामने...उसने भारत आने की बात कही.. अंजू के साथ इस वीडियो में नसरुल्ला भी नजर आ रहा है...अंजू का कहना है कि....
भारत से पाकिस्तान गई अंजू का एक और वीडियो आया सामने...उसने भारत आने की बात कही.. अंजू के साथ इस वीडियो में नसरुल्ला भी नजर आ रहा है...अंजू का कहना है कि उसे लेकर मीडिया में काफी अफवाहें हैं, उसकी एक फोटो दिखाकर कहा जा रहा है कि इसने अपने देश से गद्दारी की है, बच्चों के साथ गलत किया है। लेकिन ऐसा नहीं है और उसने कहा, 'मैं भी इंसान हूं।' अंजू ने कहा कि मेरे लिए थोड़ा सा पॉजिटिव सोचे और वह किसी की दुश्मन नहीं है..