कार पर खरोंच पड़ने पर गुस्साईं शिक्षिका ने जड़े कई थप्पड़- बच्चे की आंख क्षतिग्रस्त, मामला दर्ज

Edited By Ramkesh,Updated: 09 May, 2023 05:06 PM

angry teacher slapped the child several times for scratching the car

जिले में एक बच्चे की पिटाई के बाद उसकी एक आंख क्षतिग्रस्त हो जाने के मामले में शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) अमित चौरसिया ने मंगलवार' को बताया कि निगोही थाना क्षेत्र के हरथेली गांव के प्राथमिक विद्यालय की...

शाहजहांपुर: जिले में एक बच्चे की पिटाई के बाद उसकी एक आंख क्षतिग्रस्त हो जाने के मामले में शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) अमित चौरसिया ने मंगलवार' को बताया कि निगोही थाना क्षेत्र के हरथेली गांव के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रुति सिंह पर आरोप है कि इसी साल 27 जनवरी को उसने, अपनी कार पर खरोंच लगने के कारण गांव के ही एक बच्चे सौरभ (पांच) को थप्पड़ मार दिया था जिसके चलते उसकी एक आंख क्षतिग्रस्त हो गई। चौरसिया ने बताया कि इस मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ गत चार मई को मारपीट और अंग भंग करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि पूर्व में जब शिकायत की गई थी तब बच्चे को कम दिखाई दे रहा था और बाद में दिखना बंद हो गया। उन्होंने कहा कि बच्चा गंभीर रोग से पीड़ित है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि मामले में शिक्षिका ने भी अपना पक्ष रखा है। उनके अनुसार, ग्रामीणों से पूछताछ में भी पता चला है कि बच्चा गंभीर बीमारी से पीड़ित है, इसलिए पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति बनाई गई है। उन्होंने बताया कि जिस दिन की घटना का उल्लेख किया गया है उस दिन शिक्षिका अवकाश पर थी अत: घटना पर संदेह होने के कारण शिक्षिका को निलंबित नहीं किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!