Amroha News: नशेड़ी ने रेलवे ट्रैक पर 50 मीटर तक दौड़ा दी कार, तभी दिल्ली की ओर से आ गई मालगाड़ी, फिर…

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Feb, 2025 03:40 PM

amroha news the drunkard drove the car for 50 meters on the railway track

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रेलवे ट्रैक पर कार आने से हड़कंप मच गया। जिले के गजरौला में भानपुर रेलवे फाटक के पास नशे में धुत कार चालक ने गाड़ी को 50 मीटर तक दौड़ा दिया। रेलवे ट्रैक पर कार देख विभाग के अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इतने में...

Amroha News, (मो. आसिफ): उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रेलवे ट्रैक पर कार आने से हड़कंप मच गया। जिले के गजरौला में भानपुर रेलवे फाटक के पास नशे में धुत कार चालक ने गाड़ी को 50 मीटर तक दौड़ा दिया। रेलवे ट्रैक पर कार देख विभाग के अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इतने में दिल्ली की ओर से आ रही मालगाड़ी को जैसे तैसे रोका गया। करीब 35 मिनट तक ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी रही।
PunjabKesari
घटना के बाद चालक मौके से फरार
बता दें कि गजरौला में 7 फरवरी की देर रात नशे में धुत युवक ने सीधे रेलवे ट्रैक पर कार चलानी शुरू कर दी। 50 मीटर तक रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ती रही। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्टेशन मास्टर ने सतर्कता दिखाते हुए पीछे आ रहे मालगाड़ी को रोक दिया। इस घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। रेलवे अधिकारियों ने नगर पालिका का हाइड्रा मंगवाकर कार को ट्रैक से हटवाया। 35 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रैक को साफ किया गया और तब जाकर मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हुई।
PunjabKesari
कार चालक ने ब्रेक लगाने की जगह रेस दे दी
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, फाटक खुला हुआ था, तभी तेज गति से आई कार शहर की ओर जाने की बजाय अचानक ट्रैक पर पहुंच गई। कार चालक ने ब्रेक लगाने की जगह रेस दे दी, जिससे कार तेज गति से ट्रैक पर करीब 50 मीटर तक पहुंच गई। कार चालक शराब के नशे में था। वह कार को बीच ट्रैक पर छोड़कर फरार हो गया। स्टेशन अधीक्षक ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!