Amethi News: बारिश के कहर से ढही कच्चे मकान की दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Sep, 2023 01:04 PM

amethi news wall of mud house

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में बारिश के बीच एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया...

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में बारिश के बीच एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव में रामदयाल (70) के कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

PunjabKesari

बता दें कि प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। जाते-जाते मानसून ने जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग पश्चिमी और पूर्वी इलाकों के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से लेकर भारी बारिश होने की आशंका है। विभाग के मुताबिक बीते 48 घंटे से राज्य के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और आम जनजीवन को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। लेकिन कुछ लोगों के लिए यह बारिश कहर बनकर बरसी है। आज भी कई इलाकों में बारिश होगी और बारिश का यह सिलसिला अगले दो दिन तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि हुई तय, कार्यक्रम की व्यवस्था संभालेगी RSS और VHP

PunjabKesari

आकाशीय बिजली के गिरने से दो लोगों की मौत
वहीं, प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आकाशीय बिजली के गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गई है। कुन्डा के हथिगवां थाना क्षेत्र के रम्भा का पुरवा समस का पुरवा गांव के निवासी हीरा लाल पाल (50) कल शनिवार की शाम अपने खेत मे करेला तोड़ रहा था। बरसात के साथ हीरा लाल पाल आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर परिजन उसे सीएचसी कुन्डा ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!